28 C
Lucknow
Tuesday, January 14, 2025

iPad (2017) की प्री-ऑर्डर बुकिंग फ्लिपकार्ट से शुरू

ipad 2017 pre orders booking starts on flipkart

नई दिल्ली, एजेंसी। ऐप्पल आईपैड (2017) की प्री-ऑर्डर बुकिंग ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। यह बुकिंग आईपैड 2017 के 32 जीबी वाई-फाई मॉडल की है। 32 जीबी वेरियंट की कीमत 28,990 रुपये से हो रही है।

नए 9.7 इंच डिस्प्ले वाले आईपैड के 32 जीबी वाई-फाई+ सेल्युलर वेरिएंट कीमत 39,900 रुपये, 128 जीबी वेरियंट वाई-फाई की कीमत 36,900, 128 जीबी वाई-फाई + सेल्युलर मॉडल की कीमत 47,900 रुपये है। वहीं यदि आप आईपैड के स्मार्ट कवर को खरीदना चाहते हैं तो उसकी कीमत 3,500 रुपये है।

आईपैड टैबलेट के नए वर्जन की स्क्रीन साइज पहले से बड़ा यानी 9.7 इंच का है। साथ ही इसमें ऐप्पल ए9 चिप दिया गया है। इसमें रेटिना डिस्प्ले, 2जीबी रैम और 1.3 मिलियन से ज्यादा ऐप के लिए एक्सेस मिलेगा। इसकी सबसे बड़ी खासियत 9.7 इंच की डिस्प्ले है जो टीवी, मूवी देखने और गेम खेलने में काफी मजा देगा। यह आईपैड स्कूल-कॉलेज और ऑफिस के लोगों की पसंद बन सकता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें