नई दिल्ली। इसी महीने 27 और 28 जनवरी को आईपीएल 2018 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया बेंगलुरू में होने जा रही है। इसी के संदर्भ में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज आईपीएल के 11वें सीजन की नीलामी में शामिल सभी खिलाड़ियों के नामों की सूची जारी कर दी है। इस नीलामी में कुल 578 खिलाड़ी भाग लेंगे।
आईपीएल की आठ फ्रेंचाइजी इस नीलामी के जरिए टूर्नामेंट के 11वें सीजन के लिए अपनी टीम चुनेंगी। बता दें कि सभी आठ टीमों ने कुल 18 खिलाड़ी पहले ही रीटेन कर लिए हैं, ऐसे में केवल 182 खिलाड़ियों की जगह खाली है। बता दें कि इस बार 62 पुराने खिलाड़ी हैं तो वहीं 298 खिलाड़ी पहली बार नीलामी में उतर रहे हैं।
मार्की खिलाड़ी
इंग्लैंड के आल राउंडर बेन स्टोक्स और भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईपीएल नीलामी में शामिल 16 मार्की खिलाड़ियों में मौजूद हैं। इन खिलाड़ियों में रविचंद्रन अश्विन, गौतम गंभीर, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, क्रिस गेल, बेन स्टोक्स, केन विलियमसन, ग्लेन मैक्सवेल, जो रूट, मिचेल स्टार्क, फाफ ड्यु प्लेसी, ड्वेन ब्रावो, कायरान पोलार्ड और शाकिब अल हसन हैं। खिलाड़ियों को उनके प्रोफाइल के आधार पर आठ स्लैब में रखा गया है। अंतरराष्ट्रीय (भारतीय और विदेशी) के लिये स्लैब क्रमश: दो करोड़ रूपये, 1.5 करोड़ रूपये, एक करोड़ रूपये, 75 लाख रूपये और 50 लाख रूपये है जबकि अनकैप खिलाड़ियों का आधार मूल्य क्रमश: 40 लाख रूपये, 30 लाख रूपये और 20 लाख रूपये रखा गया है।