राजकोट।आईपीएल के 10वें सीजन में शुक्रवार का दिन गेंदबाजों के लिए यादगार रहा। शुक्रवार को आईपीएल में दो अलग-अलग मैचों में दो-दो हैट-ट्रिक दर्ज की गई। दिन की पहली हैट-ट्रिक सैमुअल बद्री ने ली, तो दूसरे मैच में गुजरात लायंस के ऐंड्रू टाय ने भी हैट-ट्रिक लेकर आईपीएल टूर्नमेंट का रोमांच दोगुना कर दिया। इन हैट-ट्रिक में एक और खास बात यह रही कि हैट-ट्रिक लेने वाले दोनों गेंदबाज अपनी-अपनी आईपीएल टीम के लिए डेब्यू कर रहे थे। आज दुनिया भर में गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है और आईपीएल के इन दो बोलर्स के लिए यह दिन वाकई गुड फ्राइडे साबित हुआ।
दिन के दूसरे मैच में ऐंड्रू टाय ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट की पारी के 20वें ओवर में यह कारनामा किया। 19 ओवर बाद RPS की टीम 5 विकेट गंवाकर 167 रन बना चुकी थी, लग रहा था कि पुणे के बल्लेबाज अंतिम ओवर में करीब 15 रन और जोड़ लेंगे और स्कोर को 180 के पार पहुंचा देंगे। लेकिन गुजरात लायंस के लिए आईपीएल में डेब्यू कर रहे ऐंड्रू टाय ने ओवर की पहली ही गेंद से पुणे के इन इरादों पर पानी फेर दिया।
20वें ओवर की पहली गेंद पर अंकित शर्मा (25) को ब्रेंडन मैकुलम के हाथों कैच आउट कराया। टाय की अगली बॉल 31 पर बैटिंग कर रहे मनोज तिवारी ने खेली और तिवारी ने भी हवा में शॉट खेला, इस कैच को इशान किशन ने पकड़ने में कोई गलती नहीं की। अब रोमांच एक बार फिर बढ़ चुका था, सभी को लग रहा था कि क्या आईपीएल के नए सीजन की आज दूसरी हैट-ट्रिक संभव होगी या नहीं। टाय ने इस बार शर्दुल ठाकुर को बॉल फेंकी। यह यॉर्कर बॉल था, जिसे ठाकुर अंत तक पकड़ ही नहीं पाए और गेंद सीधे स्टंप से जा टकराई। टाय हवा में उछल पड़े और गुजरात की पूरी टीम इस हैट-ट्रिक का जश्न मनाने लग गई। टाय ने इस ओवर में करीब-करीब एक और विकेट अपने नाम कर लिया था, लेकिन रवींद्र जाडेजा ने पारी की अंतिम गेंद पर आसान से कैच टपका दिया।
टाय ने गुजरात लायंस के लिए 4 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। इस प्रदर्शन की बदौलत आईपीएल में उन्होंने अपना यह डेब्यू यादगार बना लिया।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट-ट्रिक लेने के बाद सैमुअल बद्री
इससे पहले शुक्रवार को पहली हैट-ट्रिक आरसीबी के गेंदबाज सैमुअल बद्री ने अपने नाम की। मुंबई इंडियंस की पारी के तीसरे ओवर में बद्री ने पार्थिव, मैकलेनगन और रोहित शर्मा लगातार तीन गेंदों पर आउट हुए। इस तरह 36 साल के इस गेंदबाज ने IPL के 10वें सीजन की पहली हैट-ट्रिक अपने नाम की। बद्री की इस हैट-ट्रिक की बदौलत आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के लिए 143 रन के टारगेट को मुश्किल बना दिया था। बद्री ने 4 ओवर फेंककर कुल 9 रन खर्च किए और 4 अहम विकेट अपने नाम कर मैच में हलचल मचा दी थी। हालांकि बाद में कीरॉन पोलार्ड की साहसिक पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने इस मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की।