हैदराबाद : IPL में हैदराबाद में सनराजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात लॉयन्स (GL) के बीच खेले गए मैच में वॉर्नर और ऑनरीकेज के शानदार अर्धतक की मदद से SRH ने GL को 9 विकेट से हरा दिया. 136 रन का पीछा करते हुए SRH ने 15.3 ओवर में 1 विकेट खोकर विजय हासिल की . SRH की पारी शुरू होते ही शिखर धवन सस्ते में ही निपट गए. उन्हे नौं रन के स्कोर पर प्रवीण कुमार ने आउट किया. वॉर्नर ने शानदार 76 और ऑनरीकेज ने 52 रन बनाएं.
इससे पहले हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 135 रन बनाए. दिनेश कार्तिक ने 32 गेंदों में 30 रन बनाए, जबकि ड्वेन स्मिथ ने 27 गेंदों में 37 रन (4 चौके, 1 छक्का) ठोके. हैदराबाद की ओर से राशिद खान ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर, तीन विकेट झटके, तो भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट चटकाए.
पहले बैटिंग करते हुए गुजरात को 35 रन पर पहला झटका लग गया, जब ब्रेंडन मैक्कलम महज 5 रन पर लौट गए. उनको अफगानिस्तान के राशिद खान ने पगबाधा आउट किया. दूसरा विकेट जेसन रॉय (31) का रहा. उन्हें भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर शिखर धवन ने खूबसूरती से लपका. हालांकि कैच को लेकर संशय रहा, लेकिन थर्ड अंपायर ने लंबा समय लेते हुए अंत में रॉय को आउट करार दिया.
16वें ओवर में ड्वेन स्मिथ ने बेन कटिंग को चौका जड़कर ओवर में आठ रन बनाए. उन्होंने रफ्तार पकड़ी ही थी कि भुवनेश्वर कुमार ने उस पर ब्रेक लगा दिया. स्मिथ ने 17वें ओवर में उनकी गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से बाउंड्री पार पहुंचाना चाहा, लेकिन वहां खड़े सब्स्टीट्यूट फील्डर विजय शंकर ने कैच कर लिया. स्मिथ ने 27 गेंदों में 37 रन ठोके. 18वें ओवर में आशीश नेहरा ने जमकर खेल रहे दिनेश कार्तिक को चलता करके बड़ी सफलता दिलाई. कार्तिक ने 32 गेंदों में 30 रन बनाए. इसी ओवर में धवल कुलकर्णी (1) रनआउट हो गए. इस ओवर में चार रन ही बन पाए. 19वें ओवर में बासिल थंपी ने बेन कटिंग को छक्का जड़ दिया और ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए. अंतिम ओवर में 5 रन ही बने.