28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

IPL 2018: कप्तान बदलते ही बदल गई दिल्ली डेयरडेविल्स की किस्मत

नई दिल्ली। कप्तान बदलते ही दिल्ली डेयरडेविल्स की किस्मत ही बदल गई. लगातार हार पर हार झेल रही इस टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया. बल्लेबाजों ने तो दम दिखाया ही, गेंदबाजों ने भी खूब रंग जमाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 219 रनों का स्कोर खडा़ किया. इसमें सबसे ज्यादा योगदान दिया कप्तान श्रेयस अय्यर ने जिन्होंने 40 गेंदों पर नाबाद 93 रनों की पारी खेली. दिल्ली ने ये मैच 55 रनों से जीता.।
अय्यर-पृथ्वी की तूफानी पारी।
अय्यर के अलावा दूसरे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने भी तूफानी पारी खेली. शॉ ने 62 रन बनाए. गौतम गंभीर की गैरमौजूदगी में कोलकाता के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स शुरुआत बेहद जबरदस्त रही. सलामी बल्लेबाजी के रूप में पृथ्वी शॉ और कॉलिन मनरो मैदान पर उतरे. दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में ही 57 रन जोड़ दिए. शॉ का ये दूसरा मैच है जबकि मनरो ने टीम में वापसी की है.मनरो ने 18 गेंदों में 33 रन की तेज पारी खेली.।
शॉ ने पहले मैच में 22 रनों की पारी खेली थी. जबकि मनरो को खराब फॉर्म के कारण मौका नहीं दिया जा रहा था. आज के मैच में दिल्ली ने गौतम गंभीर को मौका नहीं दिया. उन्होंने दो दिन पहले ही दिल्ली की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. उनके इस फैसले के बाद श्रेयस को टीम की कमान दी गई. श्रेयस को देखकर लगा ही नहीं कि कप्तानी का दबाव उनके उपर है. उन्होंने खुलकर खेलते हुए 93 रन बनाए.।
इस मैच में दिल्ली ने अपने बैटिंग लाइनअप से सभी को चौंकाया. कप्तानी छोड़ने वाले गौतम गंभीर को टीम में जगह ही नहीं दी गई. वह मैदान के बाहर से ही खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते दिखे. शॉ और अय्यर के चौकों-छक्कों पर वह हर बार ताली बजा रहे थे और इनका उत्साहवर्धन कर रहे थे. जब अय्यर 93 रनों की पारी खेल पवेलियन जा रहे थे तो गंभीर ने उनकी पीठ भी थपथपाई. ये नजारा देखने लायक था.।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें