जयपुर
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स को अब भी अपनी जीत का इंतजार है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार को खेले गए वर्षा बाधित मैच में डेयरडेविल्स को 10 रनों (DLS) से हार का सामना करना पड़ा।
मैच के बाद दिल्ली के नए कप्तान गौतम गंभीर ने कहा, ‘हम काफी समय तक मुकाबले में थे। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था।’ गंभीर ने कहा कि 18 ओवर्स में राजस्थान का स्कोर 150 के आसपास था। ऐसे में हमें लग रहा था कि 170 का लक्ष्य हम हासिल कर सकते हैं।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में जब बारिश के कारण राजस्थान की पारी रोकी गई जब उसका स्कोर 17.5 ओवर में 153/5 था। इसके बाद दिल्ली को 6 ओवर में 71 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन वह 4 विकेट खोकर 60 रन ही बना पायी। ऐसे में राजस्थान ने लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की।
मैच के बाद गंभीर ने कहा कि जिस तरह पहली पारी खत्म हुई उससे हम काफी खुश थे लेकिन 6 ओवर में 71 रन का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल था। हमें पहली गेंद से ही आक्रामक क्रिकेट खेलने की जरूरत थी। इस तरह के मुकाबले कहीं भी जा सकते हैं। पावरप्ले के भी सिर्फ दो ओवर थे। गंभीर ने कहा, ‘अगर यह 20 ओवर का मुकाबला होता तो हमारे लिए लक्ष्य का पीछा करना अधिक आसान होता।’