28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

IPL 2021 CSK vs DC: दिल्ली ने टॉस जीतकर चेन्नई को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, जानें प्लेइंग XI

नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के 14वें सीजन का 50वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपटिल्स के साथ दुबई में खेला जा रहा है। जहां दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है और चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

सीएसके ने तीन बदलाव किए हैं। सुरेश रैना, सैम कुर्रन व केएम आसिफ को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया। इनकी जगह टीम में राबिन उथप्पा, ड्वेन ब्रावो और दीपक चाहर को शामिल किया गया। दिल्ली की टीम ने स्टीव स्मिथ को बाहर किया और उनकी जगह रिपल पटेल को मौका दिया गया। रिपल पटेल ने इस मैच के जरिए आइपीएल में अपना डेब्यू किया।

चेन्नई सुपर किंग्स 12 में से 9 मैच जीते हैं और 18 अंक के साथ ये टीम अंकतालिका में पहले स्थान पर है तो वहीं दिल्ली की टीम ने 12 में से 9 मुकाबले जीते हैं और 18 अंक के साथ ही ये टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है।

टीमें: दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रिपल पटेल, अक्षर पटेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान और एनरिक नॉर्टजे।

चेन्नई सुपर किंग्स- रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेज़लवुड।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें