नई दिल्ली। आईपीएल 2021 का पहले क्वालीफायर मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई की टीम के कप्तान एमएस धौनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
#CSK have won the toss and they will bowl first against #DelhiCapitals in #Qualifier1
Live – https://t.co/38XLwtuZDX #VIVOIPL pic.twitter.com/GmQXfdAXFY
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2021
चेन्नई की टीम में इस अहम मुकाबले के लिए एक भी बदलाव नहीं किया गया है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। रिपल पटेल के स्थान पर कप्तान रिषभ पंत ने टाम कुर्रन को मौका दिया है। टाम का यूएई लेग में ये पहला मैच है।
टीमें: चेन्नई सुपर किंग्स– रितुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोइन अली, रोबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धौनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड।
A look at the Playing XI for #Qualifier1
Live – https://t.co/38XLwtuZDX #VIVOIPL pic.twitter.com/T2PgpXC80y
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2021
दिल्ली कैपिटल्स– शिखर धवन, पृथ्वी शा, रिषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबादा, टाम कुर्रन, आवेश खान और एनरिक नोर्खिया।