नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के 14वें सीजन के फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दुबई में खेला गया। जहां टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया और कोलकाता को 193 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में कोलकाता की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन ही बना पाई। और चेन्नई ने 27 रन से चौथी बार आईपीएल का खिताब जीता लिया।
Winning trophies & winning hearts! ? ?
It's time to say good night from Dubai with 'Thala' @msdhoni's special message for the @ChennaiIPL fans after #CSK's title triumph. ? ?#VIVOIPL | #Final | #CSKvKKR pic.twitter.com/gqkJMEH0gl
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2021
चेन्नई की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डु प्लेसिस की दमदार 86 रन की पारी खेली है। इसके अलावा रितुराज गायकवाड ने 32 रन और राबिन उथप्पा ने 31 रनों का योगदान दिया। वहीं मोइन अली 20 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता के तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुनील नरेन को दो विकेट व शिवम मावी को एक विकेट मिला।
READ: The @msdhoni-led @ChennaiIPL beat #KKR in the #VIVOIPL #Final & lifted their 4⃣th IPL title. ? ? #CSKvKKR
Here's the Match Report ? https://t.co/8Nve6dN6wj
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2021
कोलकाता की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने दमदार शुरुआत की। दोनों ने पावरप्ले के 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 55 रन बना डाले। वेंटकेश ने अपनी पारी को जारी रखते हुए 31 गेंद पर टूर्नामेंट का चौथा अर्धशतक पूरा किया। शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में पहले कोलकाता को दो झटके दिए। पहले वेंकटेश और फिर नितीश राणा को उन्होंने आउट किया। सुनील नरेन इसके बाद महज 2 रन बनाकर बाउंड्री पर बड़ा शाट खेलने की कोशिश में जडेजा को कैच दे बैठे।
वेंकटेश के बाद दूसरे ओपनर गिल ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। 40 गेंद पर 6 चौका लगाकर उन्होंने अपने पचास रन पूरे किए। इसके ठीक बाद दीपक चाहर की गेंद पर विकेट के पीछे लैप शाट लगाने की कोशिश में गिल सइू होकर वापस लौटे। टीम का पांचवां विकेट दिनेश कार्तिक के रूप में गिरा जब वह जडेजा को बड़ा शाट लगाने की कोशिश में बाउंड्री पर अंबाती रायडु द्वारा लपके गए। शाकिब अल हसन को जडेजा ने शून्य पर सइू कर ओवर का दूसरा विकेट हासिल किया। चेन्नई की तरफ से इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने तीन, हेजलवुड व जडेना ने दो-दो जबकि चाहर व ब्रावो ने एक-एक विकेट लिए।
Award for CRED Power Player of the Match in Final between @ChennaiIPL and @KKRiders goes to Venkatesh Iyer.@CRED_club #CREDPowerPlayer #VIVOIPL pic.twitter.com/TsesnUtmuo
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2021
चेन्नई के बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर आफ द मैच का खिताब दिया गया। इसके अलावा रितुराज गायकवाड़ को इमर्जिंग प्लेयर आफ द सीजन का खिताब मिला। राजस्थान रायल्स ने इस सीजन में फेयरप्ले का अवार्ड अपने नाम किया। दिल्ली के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को सुपर स्ट्राइकर आफ द सीजन का खिताब मिला और उनका स्ट्राइक रेट 168 का रहा। हर्षल पटेल गेम चेंजर आफ दी सीजन का खिताब जीतने में सफल रहे साथ ही वो प्लेयर आफ द सीरीज भी बने। वेंकटेश अय्यर पावर प्लेयर आफ द सीजन बने। रवि बिश्नोई इस सीजन में सबसे बेहतरीन कैच पकड़ने वाले फील्डर करार दिए गए। आइपीएल 2021 में केएल राहुल सबसे ज्यादा छक्के (30) लगाने वाले खिलाड़ी रहे। वहीं 32 विकेट लेने वाले हर्षल पटेल ने पर्पल कैप तो वहीं सबसे ज्यादा 635 रन बनाने वाले रितुराज गायकवाड़ ने आरेंज कैप हासिल किया। हर्षल पटेल मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर आफ दी सीन भी रहे।
बता दें कि चेन्नई ने इससे पहले साल 2010, 2011 और 2018 में खिताब जीते थे। खिताब जीतने वाली टीम सीएसके को 20 करोड़ रुपये ईनाम के तौर पर दिए गए तो वहीं उप-विजेता टीम केकेआर को 12.5 करोड़ रुपये मिले।
टीमेंः चेन्नई- रितुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, राबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एम एस धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोस हेजलवुड।
कोलकाता- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नीतिश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लाकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती।