28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

IPL 2021 CSK vs MI: चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का 30वां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह टीम की कप्तानी किरोन पोलार्ड कर रहे हैं।

मुंबई इंडियंस टीम आईपीएल 2021 के अंक तालिका इस समय 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। रोहित के लिए अच्छी बात ये है कि मुंबई ने पिछले साल आईपीएल जीता था। वहीं धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स अंक तालिका में 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है।

दोनों टीम के बीच IPL में कुल 32 मैच हुए हैं जिनमें मुंबई को 19 में जीत मिली है, जबकि सीएसके को 13 मैचों में जीत मिली है। वहीं पिछले 6 मैचों में मुंबई ने सीएसके को 5 बार हराया है। वहीं इस सीजन की बात करें तो दोनों टीम जब आमने-सामने हुई थी तो मुंबई ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। दोनों ही टीमें इस बार प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। आज देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे चरण का पहला मुकाबला कौन अपने नाम करता है।

टीमें: चेन्नई सुपर किंग्स- फाफ डुप्लेसिस, रितुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एम एस धौनी (कप्तान व विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोस हेजलवुड।

मुंबई इंडियंस- क्विंटन डिकाक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अनमोल प्रीत सिंह, किरोन पोलार्ड (कप्तान), सौरव तिवारी, क्रुणाल पांड्या, एडम मिलने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें