नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के 14वें सीजन का 44वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेला जा रहा है। जहां सीएसके टीम के कप्तान एम एस धौनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और हैदराबाद को बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
? Toss Update from Sharjah ?@ChennaiIPL have elected to bowl against @SunRisers. #VIVOIPL #SRHvCSK
Follow the match ? https://t.co/QPrhO4XNVr pic.twitter.com/2DjvLhU1dx
— IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2021
चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। इस मैच के लिए सैम कुर्रन को बाहर किया गया है जबकि फिर से ड्वेन ब्रावो की टीम में वापसी हुई। वहीं हैदराबाद ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया।
चेन्नई की टीम 10 में से 8 मैच जीतकर 16 अंक के साथ पहले नंबर पर मौजूद है। वहीं हैदराबाद की टीम ने 10 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं और 4 अंक के साथ आखिरी पायदान पर मौजूद है। हैदराबाद को आखिरी मैच में जीत मिली थी और ये टीम अच्छी लय में दिखी थी ऐसे में इस बात की पूरी उम्मीद है कि सीएसके के लिए आसान तो कुछ भी नहीं होने वाला है।
Team News@SunRisers remain unchanged.
1⃣ change for @ChennaiIPL as @DJBravo47 returns to the team. #VIVOIPL #SRHvCSK
Follow the match ? https://t.co/QPrhO4XNVr
Here are the Playing XIs ? pic.twitter.com/Rwu3jGxYAN
— IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2021
टीमें: चेन्नई सुपर किंग्स- रितुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एम एस धौनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोस हेजलवुड।
सनराइजर्स हैदराबाद- जेसन राय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा।