नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के 14वें सीजन का 34वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबू धाबी में खेला जा रहा है। इस मैच में केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और मुंबई को बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
? Toss Update ?@Eoin16 wins the toss & @KKRiders have elected to bowl against @mipaltan. #VIVOIPL #MIvKKR
Follow the match ? https://t.co/SVn8iKC4Hl pic.twitter.com/IEHDhhXS0u
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2021
मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। पिछले मैच में इंजरी की वजह से नहीं खेल पाने वाले टीम के नियमित कप्तान व ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई। तो वहीं अनमोल प्रीत सिंह को बाहर बैठना पड़ा है। केकेआर ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया और वो सेम प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरी है। मुंबई अंक तालिका में चौथे स्थान पर है तो वहीं केेकेआर पांचवें नंबर पर मौजूद है।
Team News!
1⃣ change for @mipaltan as @ImRo45 returns to captain the side. @KKRiders remain unchanged. #VIVOIPL #MIvKKR
Follow the match ? https://t.co/SVn8iKC4Hl
Here are the Playing XIs ? pic.twitter.com/jlROlVxe57
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2021
टीमें : केकेआर- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतिश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लाकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा।
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकाक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, सौरव तिवारी, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिलने राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।