नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 34वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई के शेख जायेद स्टेडियम में खेला गया। इस मैच मुकाबले में केकेआर ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मुंबई को बल्लेबाजी का न्योता दिया।
Want to get to know @KKRiders' newest batting sensation Venkatesh Iyer❓
Stop everything & watch his post-match chat with @tripathirahul52. ? ? – By @28anand
Full interview ? ? #VIVOIPL #MIvKKR https://t.co/dTAlRQ2eM3 pic.twitter.com/aSQ8gqaNof
— IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2021
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए और केकेआर को 156 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने मात्र 15.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली।
For his impressive performance with the ball, @KKRiders' Sunil Narine won the Man of the Match award. ?? #VIVOIPL #MIvKKR
Scorecard ? https://t.co/SVn8iKC4Hl pic.twitter.com/wAfiTZxHy6
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2021
केकेआर की तरफ से पारी की तेज शुरूआत शुभम गिल और वेंकटेश अय्यर ने की। लेकिन जसप्रीत बुमराह की एक गेंद पर शुभम गिल बोल्ड हो गए। उन्होंने 13 रन बनाए। उसके बाद राहुल त्रिपाठी ने वेंकटेश अय्यर का साथ देते हुए 42 गेंदों पर नाबाद 74 रनों की पारी खेली। वहीं वेंकटेश अय्यर को बुमराह ने 53 रनों के निजी स्कोर बोल्ड कर चलता किया। इसके बाद इयोन मोर्गन को बोल्ट के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 7 रन बनाए। लेकिन टीम को जीत नहीे दिला सके। बुमराह ने 3 विकेट लिए।
मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने 33 रन, क्विंटन डिकाॅक ने 55 रन, सूर्यकुमार यादव ने 5 रन, ईशान किशान ने 14 रन, किरोन पोलार्ड ने 21, क्रुणाल पांडया ने 12 रन बनाए। वहीं सौरव तिवारी और एडम मिलने ने क्रमशः 5 और एक रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर की तरफ से लाकी फग्र्यूसन और प्रसिद्ध कृष्णा को दो-दो विकेट मिले। वहीं सुनील नरेन को एक किकेट मिला। सुनील नरेल को प्लेयर ऑफ दा मैच चुना गया।
टीमें : केकेआर- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतिश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लाकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा।
मुंबई इंडियंस– रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकाक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, सौरव तिवारी, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिलने राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।