नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के 14वें सीजन का 51वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रायल्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है और राजस्थान को बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
? Toss Update from Sharjah ?@mipaltan have won the toss & elected to bowl against @rajasthanroyals. #VIVOIPL #RRvMI
Follow the match ? https://t.co/0oo7MLqMNC pic.twitter.com/ZEbkQxZx0z
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2021
मुंबई की टीम में दो बदलाव किए। क्विंटन डिकाक और क्रुणाल पांड्या को आराम दिया गया और इनकी जगह टीम में ईशान किशन व जेम्स नीशम को शामिल किया गया। वहीं राजस्थान की टीम में मयंक मार्केंडे व आकाश सिंह की जगह श्रेयस गोपाल और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है।
यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। क्योंकि जो टीम जीतेगी उसका प्लेआफ में जाने की उम्मीद बाकी रहेगी, लेकिन जिसे हार मिलेगी वो प्लेआफ की होड़ से बाहर हो जाएगी। राजस्थान की टीम 12 में से 5 मैच जीतकर 10 अंक के साथ छठे स्थान पर है। जबकि मुंबई की टीम भी 12 में से पांच मुकाबले जीतकर 10 अंक के साथ ही सातवें स्थान पर है।
Team News
2⃣ changes for @rajasthanroyals as Shreyas Gopal & debutant Kuldip Yadav picked in the team.
2⃣ changes for @mipaltan as Ishan Kishan & Jimmy Neesham named in the team. #VIVOIPL #RRvMI
Follow the match ? https://t.co/0oo7MLqMNC
Here are the Playing XIs ? pic.twitter.com/jEBlgFZd4R
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2021
टीमें : मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरव तिवारी, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।
राजस्थान रायल्स- इविन लुइस, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिवर दूबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान और चेतन सकारिया।