नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के 14वें सीजन का 42वां मुकाबले में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच दुबई के जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी फैसला किया था और पंजाब को बल्लेबाजी का न्योता दिया था।
पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन बनाकर मुंबई को 136 रनों का लक्ष्य दिया। एडेन मारक्रम ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम ने सौरव तिवारी के 45 रन की बदौलत 19वें ओवर में 4 विकेट गंवाकर 6 विकेट से जीत हासिल कर ली।
Kieron Pollard made his presence felt with 2 wickets & vital 15* & bagged the Man of the Match award as @mipaltan returned to winning ways. ? ?#VIVOIPL #MIvPBKS
Scorecard ? https://t.co/8u3mddWeml pic.twitter.com/R0IbccS6YD
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2021
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा 8 रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर मनदीप सिंह के कैच दे बैठे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले बिश्नोई की गेंद पर बोल्ड हो गए। जमकर एक छोर पर बल्लेबाजी कर रहे क्विंटन डिकाक को मोहम्मद शमी ने 27 रन पर बोल्ड किया। सौरव तिवारी 37 गेंद पर 45 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांंड्या ने नाबाद 40 जबकि पोलार्ड ने 15 बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। पंजाब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए बिश्नोई ने दो जबकि मोहम्मद शमी और एलिस को 1-1 विकेट मिला।
4⃣0⃣* Runs
3⃣0⃣ Balls
4⃣ Fours
2⃣ Sixes@hardikpandya7 fired with the bat & played a match-winning knock for @mipaltan against #PBKS. ? ? #VIVOIPL #MIvPBKSWatch that innings ? ?https://t.co/JIW4Uw001P
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2021
पंजाब की तरफ से कप्तान केएल राहुल के साथ मनदीप सिंह ने पारी की शुरुआत की। मनदीप सिंह 14 गेंद पर वह 15 रन बनाकर वह क्रुणाल पांड्या की गेंद पर LBW हुए। इसके ठीक बाद कीरोन पोलार्ड ने अनुभवी क्रिस गेल को 1 रन पर क्रुणाल के हाथों कैच करवाया। इसी ओवर में उन्होंने कप्तान केएल राहुल को 21 रन के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच करवा टीम को बड़ी सफलता दिलाई। जसप्रीत बुमराह ने निकोलस पूरन को 2 रन के स्कोर पर LBW किया।
वहीं एक छोर संभाल कर टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रहे एडम मारक्रम को राहुल चाहर ने चलता किया। उन्होंने 29 गेंद पर 6 चौके की मदद से 42 रन बनाए। इसके ठीक बाद 28 गेंद पर 26 रन बनाकर खले रहे दीपक हुड्डा भी अपना विकेट दे बैठे। हरप्रीत बरार 14 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह से पंजाब टीम ने 135 रन के बनाएं। मुंबई की तरफ से पोलार्ड और बुमराह ने 2-2 जबकि क्रुणाल और चाहर को एक-एक विकेट मिला। कीरोन पोर्लाड को प्लेयर ऑफ दा मैच चुना गया।
1⃣0⃣0⃣0⃣0⃣ T20 runs ?
3⃣0⃣0⃣ T20 wickets ?? @KieronPollard55 became the first cricketer to achieve that twin feat & here's what he said about it ?? #VIVOIPL #MIvPBKS pic.twitter.com/8DT1HlG5th
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2021
टीमें: पंजाब किंग्स- केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, एलेन मार्करम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरव तिवारी, क्रुणाल पांडाया, कीरोन पोर्लाड, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।