बगदाद । उत्तरी इराक के मोसुल में अमेरिकी नेतृत्व वाले हवाई हमले में रविवार को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट यानी ISIS के प्रमुख नेता और चार कट्टर आतंकवादी मारे गए।
एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि आईएस के गढ़ मोसुल से 50 किलोमीटर दूर आईएस के नियंत्रण से हाल ही में मुक्त हुए कयारा कस्बे में हुए हवाई हमले में आईएस के चार ठिकाने भी नष्ट हो गए।
सूत्र ने पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर समाचार एजेंसी को बताया कि इन पांच आतंकवादियों में मारा गया आईएस नेता शीर्ष आईएस नेता अबु बकर अल-बगदादी का करीबी माना जाता था।
सूत्र ने इस प्रमुख नेता का नाम उजागर नहीं किया है, लेकिन उसने बताया कि इस हवाई हमले में छह आतंकवादी घायल हुए हैं।