28 C
Lucknow
Tuesday, January 14, 2025

इजराइल ने वेस्ट बैंक में किया बड़ा हमला, 8 फिलिस्तीनियों की मौत, 28 लोग घायल

एजेंसी | इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक शहर जेनिन में एक बड़े हवाई और जमीनी हमले के बाद कम से कम 8 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई. जबकि 28 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार (03 जुलाई) को तड़के ही इजरायल ने अपने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हमला करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया और क्षेत्र में सैकड़ों सैनिकों को तैनात किया. वहीं, गोलीबारी और विस्फोटों की वजह से इलाका दहल गया.

रिपोर्ट में बताया गया कि हमले के बाद फिलिस्तीनियों ने इजराइल के सैनिकों पर पत्थर फेंके. विस्फोटों और जलते हुए बैरिकेड्स के धुएं से आसमान में पूरी तरह अंधेरा छा गया. जेनिन में फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट के निदेशक महमूद अल-सादी ने एएफपी को बताया, “एयर स्ट्राइक के साथ-साथ जमीनी हमले भी हो रहे हैं.” हमले पर फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है, ‘आठ लोग मारे गए हैं और 50 घायल हुए हैं, जिनमें से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए.’ वहीं, फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, “इजरायली सेना ने जेनिन के लोगों के खिलाफ एक खुला युद्ध शुरू किया है”.

रिपोर्ट बताती है कि ये पिछले 20 सालों में वेस्ट बैंक में इजराइल का सबसे बड़ा हमला है. इससे पहले 2002 में एक हफ्ते से ज्यादा चली लड़ाई में 50 से अधिक फिलिस्तीनी और 23 इजरायली सैनिक मारे गए थे. लगभग दो दशकों बाद अब यह एक और बड़ा हमला है. जेनिन शहर की इमारतों पर कम से कम 10 ड्रोन हमले किए गए. एक संयुक्त बयान में, इजराइल रक्षा बल (IDF) और घरेलू खुफिया सेवा, शिन बेट ने कहा कि उन्होंने जेनिन शरणार्थी शिविर में एक कमांड सेंटर पर हमला किया, जिसका इस्तेमाल एक स्थानीय समूह की तरख से किया जा रहा था.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें