28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

जश्न- ए-आजादी ट्रस्ट के तत्वाधान में टीम केयर इंडिया और शराबबंदी संघर्ष समिति ने शहर के विभिन्न स्थानो पर किया पौधा रोपण


लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया।
जश्न- ए-आजादी ट्रस्ट के तत्वाधान में आज टीम केयर इंडिया औऱ शराबबंदी संघर्ष समिति ने इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के परिसर में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं की मौजूदगी में 75 नीम ,पीपल,आम इत्यादि के पौधे रोपित किए।इस अवसर पर मौलाना खालिद रशीद, राजेन्द्र सिंह बग्गा,मुरलीधर आहूजा,निगहत खान,मुर्तुजा अली,शहजादे कलीम,अब्दुल वहीद,जुबैर अहमद,वामिक खान,योग गुरु कृष्ण दत्त मिश्रा,संजय सिंह, एस एम पारी,नजम अहसन, तौसीफ हुसैन, सरदार बलवीर सिंह,आराधना सिकरवार, मौलाना मुश्ताक,शाहिद सिद्दीक ,मीनाक्षी त्रिपाठी, संतराम यादव ,इमरान कुरैशी,सहाबुद्दीन कुरैशी, भानु प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।

स्वतंत्रता दिवस उत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में जश्न -ए -आजादी ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा शहर के गऊघाट,दुबग्गा,विकासनगर,टीले वाली मस्जिद के पीछे,एन जी एस सिटी ,बरावन कला,आशियाना,1090 चौराहे पर पौध रोपण किया गया।इस मौके पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और राजेन्द्र सिंह बग्गा ने सभी शहर वासियों से अपील की है स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी लोग एक पौधा रोपण जरूर करें।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें