नई दिल्ली। रिलायंस जियो और भारतीय संचार निगम लिमिटेड ने आज इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) एग्रीमेंट साइन किया। एग्रीमेंट से बीएसएनएल और रिलायंस जियो के यूजर्स को रोमिंग के दौरान फायदा होगा। रोमिंग में जहां बीएसएनएल के कस्टमर्स रिलायंस जियो की 4G सेवाओं का फायदा उठा सकेंगे वहीं जियो के ग्राहक बीएसएनएल के 2G नेटवर्क का आसानी से प्रयोग कर पाएंगे।
इस दौरान बीएसएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, एग्रीमेंट से दोनों नेटवर्क के कस्टमर्स को फायदा होगा। बीएसएनएल के कस्टमर्स हाई स्पीड मोबाइल सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे। एक तरह से हम दोनों के लिए यह फायदेमंद स्थिति है।
उन्होनें आगे कहा कि इस एग्रीमेंट से दोनों नेटवर्क के उपभोक्तोओं को नेटवर्क से संबंधित समस्याओं से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। रोमिंग के दौरान बीएसएनएल के 4जी यूजर्स कस्टमर्स रिलायंस जियो की 4जी सर्विस का फायदा उठा पाएंगे।
वहीं रिलायंस जियो के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय मश्रुवाला ने कहा कि नेटवर्क के मामले में बीएसएनएल का ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत पकड़ है जिसका हमारे फायदा हमारे ग्राहकों को मिलेगा। रोमिंग के समय यह एग्रीमेंट हमारे लिए फायदेमंद है।
बीएसएनएल की ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति है और पूरे देश में ग्राहक संख्या के हिसाब से यह पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी है। देशभर में इसके 1,14,000 के करीब नेटवर्क साइट हैं।
खास बातें:
- बीएसएनएल देश में ग्राहक संख्या के हिसाब से पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी है।
- रिलायंस जियो ने 5 सितंबर से अपनी सेवाएं सार्वजनिक की हैं।
- दोनों कंपनियों के ग्राहक रोमिंग में एक-दूसरे का नेटवर्क इस्तेमाल करेंगी।
- 4जी यूजर्स कस्टमर्स रिलायंस जियो की 4जी सर्विस का फायदा उठा पाएंगे।
- जियो के ग्राहक बीएसएनएल के 2G नेटवर्क का भी आसानी से प्रयोग कर पाएंगे।
- देशभर में बीएसएनएल के करीब 1,14,000 साइट केे साथ्ा जुड़ने से बदल जायेगी नेटवर्क की दुनिया।