नई दिल्ली, एजेंसी । रिलायंस जियो किसी भी तरह से ग्राहकों को अपना बनाना चाहती है, इसके लिए वह रोज नए-नए ऑफर ला रही है। जियो प्राइम की शुरुआत के बाद जियो ने अब ‘बाय वन गेट वन’ ऑफर पेश किया है। ‘बाय वन गेट वन’ ऑफर के तहत यदि आप 303 रुपये का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको जियो की ओर से 201 रुपये का एड-ऑन पैक मुफ्त दिया जाएगा।
मतलब आपको 303 पर मिलने वाले ऑफर के अलावा 5 जीबी डाटा फ्री दिआ जाएगा जिसकी वैधता 28 दिन होगी। वहीं यदि आप 499 का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको 10 जीबी डाटा मुफ्त मिलेगा। कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक 10 जीबी डाटा की कीमत 301 रुपये है जो कंपनी ग्राहकों को दे रही है।
किसे मिलेगा इस ऑफर का फायदा
जियो के ‘बाय वन गेट वन’ ऑफर का फायदा सभी ग्राहकों को नहीं मिलेगा। इसका लाभ सिर्फ वही ग्राहक उठा सकते हैं 31 मार्च तक जियो प्राइम का मेंबर बनते हैं। तो यदि आप भी ‘बाय वन गेट वन’ ऑफर का आनंद लेना चाहते हैं तो फटाफट प्राइम मेंबर बन जाइए।