28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

Jio की सिम अब नहीं है Free, इस गलती से हो सकता है बड़ा नुकसान

नई दिल्ली, एजेंसी । प्राइम मेम्बरशिप लेने के लिए भी अब सिर्फ 1 दिन ही बचा है। ऐसे में लोग जियो सिम खरीदने जा रहे हैं। लेकिन अब जियो सिम फ्री नहीं है। जियो सिम के लिए कस्टमर्स को 20 रुपए देने होंगे। प्राइम मेम्बरशिप लेने के आखिरी दो दिन बचे हैं। इन दो दिनों के लिए कंपनी ने फ्री सिम देना बंद कर दी है। हो सकता है आगे भी सिम के लिए चार्ज लिया जाए।

9 सिम नहीं करेगी काम…
ट्राई के नियम के अनुसार कोई भी कस्टमर एक आईडी पर अलग-अलग ऑपरेटर की टोटल 9 सिम ले सकता है। ऐसे में अगर आपके पास पहले से 3 सिम थी और आपने जियो की 9 सिम ले ली हैं तो आपकी टोटल 9 सिम (नई और पुरानी मिलाकर) ही काम करेगी। ऐसे में आपकी नई जियो की तीन सिम काम नहीं करेगी। अगर आपने इन सिम में 99 रुपए कीप्राइम मेम्बरशिप लेने के बाद 303 रुपए का रिचार्ज भी करवा लेते हैं तो अापके 422 रुपए बर्बाद हो जाएंगे।

कॉलिंग और डाटा के लिए देने होंगे पैसे
1 अप्रैल से जियो यूजर्स को calling और डाटा के लिए रुपए देने होंगे। मतलब जिन फ्री सर्विसेस को वे 6 महीने से यूज कर रहे थे उनके लिए यूजर्स को 303, 499 या 145 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। 303 रुपए के रिचार्ज में 1GB डाटा और अनिलिमिटेड कॉलिंग और 499 रुपए में 2GB डाटा और अनिलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इसके अलावा दूसरे ऑप्शन भी उपलब्ध हैं।

5 करोड़ लोग ले चुके हैं प्राइम मेम्बरशिप प्लान
कंपनी ने एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया है कि अब तक उसने 5 करोड़ यूजर्स प्राइम मेम्बरशिप प्लान ले चुके हैं। कंपनी ने दावा किया था उसके पास 100 मिलियन कस्टमर्स हैं। ऐसे में सिर्फ 50 प्रतिशत कस्टमर्स ने यह प्लान लिया है। ऐसी खबरें आ रही थी कि कंपनी प्राइम मेम्बरशिप लेने की तारीख बढ़ा रही हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। 31 मार्च ही प्राइम मेम्बरशिप लेने की आखिरी तारीख होगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें