28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

Jio यूजर को इसके बाद साल भर नहीं कराना होगा रिचार्ज

नई दिल्ली, एजेंसी । टेलीकॉम सेक्टर में जियो के कदम रखने के साथ ही डाटा युद्ध शुरू हो गया है। सभी टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को रिझाने में लगी हैं। जियो के टक्कर में रोज नए प्लान भी लॉन्च हो रहे हैं। हालांकि इस मामले में रिलायंस जियो भी पीछे नहीं है। जियो के पास भी ऐसे ऑफर हैं कि ग्राहक दूसरी जगह जाने से पहले सोचेगा। इसी में एक ऑफर ऐसा भी है जिसके बाद आपको पूरे 1 साल तक कोई रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं है।

इस प्लान के बाद साल भर नहीं कराना होगा रिचार्ज?

दरअसल जियो ने ‘बाय वन गेट वन’ प्लान भी लॉन्च किया था जिसके बारे में ग्राहकों को ये तो मालूम है कि यदि वे 303 रुपये का रिचार्ज करवाते हैं तो जियो की ओर से 201 रुपये का एड-ऑन पैक मुफ्त दिया जाएगा। यानी 303 पर मिलने वाले ऑफर के अलावा 5 जीबी डाटा फ्री मिलेगा। लेकिन ग्राहकों को ये बात नहीं मालूम है कि यदि वे इसी रिचार्ज को 13 बार करा लेते हैं तो उन्हें साल भर कोई रिचार्ज नहीं करवाना होगा। साथ ही डाटा यूज की कोई सीमा भी नहीं होगी यानी अनलिमिटेड डाटा और हैप्पी न्यू ऑफर का मजा।

प्लान पर एक नजर

रिचार्ज संख्या- 13, वैलिडिटी 13×28 = 364 दिन
रिचार्ज की कीमत- 303, 1 साल के लिए 13×303 = 3939 रुपये
डाटा- 303 = 28 जीबी, 1 साल में 13×28 = 364जीबी
एक्स्ट्रा डाटा- 5 जीबी, 5+28=33 जीबी (1 बार के रिचार्ज पर), 33×13= 429 जीबी, 1 साल के लिए

इसके अलावा आप चाहें तो 499 और 999 रुपये वाले प्लान भी ले सकते हैं लेकिन एक से ज्यादा रिचार्ज करवाले वाली वैधता 31 मार्च तक ही है। तो जल्दी करें और पूरे साल बेफिक्र होकर जियो जी भर के। अब आप सोच रहे होंगे कि 1 साल में तो 12 महीने होते हैं फिर 13 रिचार्ज क्यों, तो आपके सवाल का जवाब है कि ऑफर की वैधता 28 दिन की ही है, 30 दिन की नहीं। अब आगे आपको समझाने की जरूरत नहीं है। आप समझदार हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें