28 C
Lucknow
Wednesday, November 6, 2024

Jio Effect: 28GB 4G डेटा दे रहा है Idea, इन यूजर्स को मिलेगा फ्री 

Reliance Jio को टक्कर देने के लिए अब Idea ने नए प्लान का ऐलान किया है. इसके तहत 4G स्मार्टफोन यूजर्स को हर दिन 1GB डेटा मिलेगा. हालांकि यह सिर्फ पोस्टपेड यूजर्स के लिए है और इसकी कीमत 300 रुपये है. यह प्रोमोशनल ऑफर तीन महीने तक के लिए है.

कंपनी के एक स्टेटमेंट के मुताबिक Idea के 199 रुपये की शुरुआती लिमिटेड रेंटल पैक वाले यूजर इस ऑफर को ऐक्टिवेट करा सकते हैं. इस प्लान के तहत 499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 1GB डेटा हर महीने एक्स्ट्रा दिया जाएगा.

349 से 498 रुपये वाले रेंटल पैक वाले यूजर्स इस नए प्लान को सिर्फ 50 रुपये दे कर ऐक्टिवेट सकते हैं. इसके अलावा 199 रुपये से 349 रुपये के पैक वाले यूजर्स इसे 200 रुपये देकर ऐक्टिवेट करा सकते हैं. तीन महीने खत्म होने के बाद इस ऑफर के लिए हर महीने 300 रुपये देने होंगे.

गौरतलब है कि Idea यूजर्स इस ऑफर को 30 अप्रैल 2017 से पहले ही ऐक्टिवेट करा सकेंगे. इस मंथली रेंटल पैक की वैलिडिटी 31 मार्च 2018 तक होगी. 4G हैंडसेट यूजर्स के लिए ही यह पैक है, लेकिन 3G हैंडसेट यूजर्स को 3GB डेटा हर महीने मिलेगा.

इस ऑफर के लॉन्च के बारे में बताते हुए Idea के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ने कहा है, ‘यह अपने तरीके का पहला ऐसा ऑफर में जिसमें भारत के बड़े पोस्टपेड तबके को दिया जा रहा है. इसे मौजूदा यूजर्स को ज्यादा डेटा यूज कराने के मकसद से पेश किया गया है और इससे नए कस्टमर्स भी जुड़ेंगे’

हाल ही में Idea और Vodafone के मर्जर का ऐलान हुआ है और इसके बाद अब यूजर्स के लिए और भी आक्रामक ऑफर्स दिए जा सकते हैं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें