28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

Jio Sim की कालाबाजारी

 

reliance-jio_57cc0bd84b053बिलासपुर: जियो मोबाइल कंपनी की सिम की लोकप्रियता का बेजा फायदा उठाने से लोग चूक नहीं रहे है। कंपनी की ओर से भले ही सिम को फ्री में देने ऐलान किया गया हो, लेकिन जिस तरह से जियो सिम की मांग बनी हुई है, उसका फायदा उठाने से भी आउटलेट और रिटेलर चूक नहीं रहे।

इसके चलते ग्राहकों से मनमाने दाम वसूले जा रहे है। बताया जाता है कि कतिपय दुकानदार सिम के बदले 1 से 1500 रूपये तक वसूल रहे है।
हाल ही में जियो मोबाइल कंपनी ने ग्राहकों को प्रमोशनल आॅफर में सिम उपलब्ध कराई है। इसके चलते 31 दिसंबर तक अनलिमिटेड 4 जी डाटा फ्री दिया जा रहा है और कालिंग भी निःशुल्क दी गई है। यही कारण है कि इस सिम को लेने के लिये लोगों में होड़ है तथा इसका ही फायदा उठाया जा रहा है।

कतिपय दुकानदारों द्वारा सिम उपलब्ध न होने का बहाना बनाते हुये लोगों से 1 से 1500 रूपये तक वसूल रहे है। इसकी शिकायत कई लोगों ने की है। चुंकि सिम खरीदने के लिये लोग उत्सुक है, इसलिये रिटेलर द्वारा मांगी गई रकम भी देने के लिये तैयार है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें