28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उछाल, पिछले 24 घंटों में 509 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 47,092 नए रोगी सामने आए है। इनमें से 32,803 नए मामले अकेले केरल राज्य के है। वहीं इस दौरान 35,181 लोग ठीक हुए है और 509 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में आए कोविड के नए मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों संख्या अब बढ़कर कुल 3,28,57,937 पहुंच गई है। वहीं कुल संक्रमित मामलों में से 3,20,27,825 लोगों ने अब तक कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हुए है। देश में रिकवरी दर 97.48 प्रतिशत हो गया है।

भारत में कोविड-19 के 3,89,583 मामले अभी भी एक्टिव है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.19 प्रतिशत हैं।दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.80 प्रतिशत है। वहीं अब तक 4,39,529 लोगों की जान चली गई है।

बता दें कि देश में पिछले दिनों गुरुवार को 46,164 शुक्रवार को 44,658 शनिवार को 46,759, रविवार को 45,083, सोमवार को 42,909, मंगलवार को 30,941 और बुधवार को 41,965 कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किया गए है।

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 81,09244 डोज़ लगाई गई। अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 66,30,37,334 पहुंच गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें