28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

देश में कोविड के नए मामलों में उछाल, बीते 24 घंटों में मिले 26 हजार से अधिक केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे है। जिससे लोगों की चिंता एक बार फिर बढ़ने लगी है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 26,727 नए मामले दर्ज किया गए हैं। इस दौरान 28,246 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है और 378 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है। देश में आए कोविड के कुल नए मामलों में से केरल के अकेले 15,914 मामले और 122 मौते शामिल हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों संख्या अब बढ़कर कुल 3,37,66,707 पहुंच गई है। वहीं कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,30,43,144 लोगो को इलाज के उपरांत डिस्चार्ज किया जा चुका हैं। देश में कोरोना संक्रमण के 2,75,224 मामले अभी भी एक्टिव है। जिनका इलाज चल रहा है। वहीं अब तक कोविड-19 से 4,48,339 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

देश में कोरोना वायरस को मात देने के लिए जोर शोर से टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में आज तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 89,02,08,007 पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 15,20,899 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 57,04,77,338 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें