नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार कोरोना महामारी के दौरान जान गंवाने वाले 28 योद्धाओं के परिवारों को एक -एक करोड़ रूपये की सम्मान राशि देगी। इससे पहले सरकार द्वारा 31 कोरोना योद्धाओं को यह सम्मान राशि दी चुकी है। मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल समूह की बैठक में इसे मंजूरी दी गई। बैठक में परिवहन व राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत भी शामिल रहे।
बैठक के बाद सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के कोरोना योद्धाओं ने महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता और समाज की रक्षा करने का काम किया और अपने जीवन का बलिदान दिया। दिल्ली सरकार इनके जज़्बे को सलाम करती है। बेशक इस राशि से दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिवार के नुकसान की पूर्ति तो नहीं की जा सकती लेकिन उनके परिवार को एक सम्मानजनक जीवन जीने का जरिया ज़रूर मिलेगा।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि आप सरकार हमेशा कोरोना योद्धाओं के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। हमारी सरकार की ये योजना कोरोना योद्धाओं के परिवार को ये आत्मविश्वास देती है कि सरकार और समाज हमेशा उनके साथ है।
COVID के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना लाखो जान बचाने वाले 28 कोरोना वारियर्स के परिवारों को आज एक एक करोड़ रुपए की सहायता-सम्मान राशि स्वीकृत की.
Corona Warriors के परिवारो की हर जरूरत मे सरकार उनके साथ खड़ी है.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 27, 2022
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना लाखो जान बचाने वाले 28 कोरोना योद्धाओं के परिवारों के लिए दिल्ली सरकार ने एक-एक करोड़ रुपए की सहायता-सम्मान राशि स्वीकृत की है। हम कोरोना योद्धाओं के परिवारों की हर जरूरत में उनके साथ खड़े हैं।