28 C
Lucknow
Saturday, October 12, 2024

केरल का तालिबानीकरण कर रही एलडीएफ व यूडीएफ: केजे अल्फोंस

पांच से दस साल में केरल बन जाएगा दूसरा अफगानिस्तान

नई दिल्ली। भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) व विपक्षी संयुक्त प्रगतिशील मोर्चा (यूडीएफ) पर चरमपंथी संगठनों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केरल का तालिबानीकरण किया जा रहा है। अगर ऐसा ही रह तो अगले पांच से दस सालों में केरल दूसरा अफगानिस्तान बन जाएगा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अल्फोंस ने कहा किवाम लोकतांत्रिक मोर्चा व संयुक्त प्रगतिशील मोर्चा केरल में चरमपंथ को बढ़ाने में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाए हुए कहा कि पिछले 25 वर्षो से प्रदेश को खासकर कुछ क्षेत्रों का तालिबानीकरण किया जा रहा है। यह बहुत ही चिंताजनक बात है। उन्होंने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि ये लोग आग से न खेलें। सभी लोग इन परिस्थितियों से निपटने का प्रयास करें, वर्ना चरमपंथ की आग एक दिन पूरे राज्य को बड़ा नुकसान पहुंचाएगी।

राज्यसभा सदस्य केजे ने कहा कि मैं केरल कैडर का आईएएस अधिकारी रहा हूं। वहां ऐसा कभी नहीं रहा। राज्य में शांति व सौहार्द रहा है। लोग भाईचारे के साथ रहते आए है। लेकिन गठबंधन चरमपंथ को बढ़ावा दे रहे हैं। इन्हें नरमपंथी विचारधारा का माना जाता था। लेकिन आज ये कट्टरपंथी बन चुके है।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें