लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। इसी के साथ राज्य में आचार संहिता भी लागू हो गई है। इसी बीच कानपुर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है कि कानपुर के पुलिस कमिश्नर ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले लिया है और राजनीति के अखाड़े में आने का फैसला कर लिया है। जिसके बाद राजनीतिक गलियारे में अच्छी खासी हलचल मच गई है।
पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के इस फैसले से हर कोई हैरान हो गया है। बता दें अरुण असीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने का फैसला लिया है। उन्होंने इसकी जानकारी अपने फैसबुक एकाउंट से दी है। असीम ने बताया कि मैं राजनीति में उतरकर जनता की सेवा करुंगा। बताया यह भी जा रहा है कि वह कन्नौज सदर से भाजपा से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी असीम के पिता स्वर्गीय श्रीराम अरुण DGP रह चुके हैं।
परिवर्तन निदेशालय के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह ने भी VRS ले लिया है। उनके भाजपा से गाजियाबाद के साहिबाबाद से चुनाव लड़ने की चर्चा है। फिलहाल उन्होंने पार्टी जॉइन करने से संबंधित मसले पर कोई भी कमेंट करने से किया इंकार किया है। उनके वीआरएस को लेकर पिछले काफी दिनों से कई अटकलें चल रही थीं। वह 1996 के पीपीएस अधिकारी हैं। वह एडिशनल एसपी हो गए थे और फिर ईडी में मर्ज हो गए। बता दें कि राजेश्वर सिंह मूल रूप से सुलतानपुर के रहने वाले है। उनकी पत्नी आइजी रेंज लक्ष्मी सिंह हैं।