28 C
Lucknow
Monday, November 4, 2024

अमेरिका में शूटिंग के दौरान किंग खान हुए घायल ,नाक में आई चोट

एजेंसी | शाहरुख खान ने पठान के साथ बड़े पर्दे पर जोरदार वापसी की और इस फिल्म के साथ वो पूरी तरह एक्शन मोड में आ चुके हैं। फैंस उनकी अगली फिल्म जवान का इंतजार कर रहे हैं, मगर इस बीच खबर आ रही है कि किंग खान का अमेरिका में शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाह रुख खान लॉस एंजेलिस में अपने एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। इसी दौरान सेट पर उन्हें चोट लग गई। यूएस में ही उनकी सर्जरी भी हुई। रिपोर्ट में कहा गया, ऐसा पहली बार नहीं है कि शाह रुख खान को फिल्म के सेट पर चोट लगी हो। वह ‘रईस’ के दौरान भी घायल हो गए थे और उस वक्त भी उनकी सर्जरी हुई थी। यही नहीं, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की शूटिंग के समय तो शाह रुख कई बार घायल हुए और कहा जाता है कि उस दौरान उनकी 8 सर्जरी हुई थी।

शाह रुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जवान’ को लेकर चर्चा में हैं। एटली द्वारा निर्देशित ‘जवान’  का ट्रेलर थिएटर्स में रिलीज होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘जवान’ का ट्रेलर टॉम क्रूज स्टारर ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ की रिलीज के वक्त होगा, जो 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में शाह रुख के साथ लीड रोल में नयनतारा भी हैं।

आखिरी बार शाह रुख खान को ‘पठान’ में देखा गया था। इस फिल्म से एक्टर ने करीब चार साल बाद बॉलीवुड में कमबैक किया था। इसमें वह दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें