नई दिल्ली। शिवसेना नेता व सांसद संजय राउत के खिलाफ मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई करते हुए पात्रा चाॅल भूमि घोटाला मामले में संजय राउत की करोड़ों की संपत्ति अटैच की है।
ईडी ने पात्रा चॉल भूमि घोटाला में शिवसेना नेता राउत के अलीबाग के आठ प्लॉट और मुंबई व दादर के एक-एक फ्लैट को कुर्क किया है। बताया जा रहा है ये घोटाला 1,034 करोड़ रुपये का है। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने 11 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की है। इसमें से 9 करोड़ की प्रॉपर्टी प्रवीण राउत की और 2 करोड़ की प्रॉपर्टी संजय राउत की पत्नी की है। ईडी ने संजय राउत की पत्नी की संपत्ति कुर्क की है। इसमें अलीबाग स्थित प्लॉट और दादर स्थित फ्लैट शामिल है।
प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई के बाद संजय राउत ने एक ट्वीट किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, असत्यमेव जयते!!
असत्यमेव जयते!!
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) April 5, 2022
जानकारी के मुताबिक, 1034 करोड़ के पत्रा चाल लैंड स्कैम मामले में संजय राउत के करीबी प्रवीन राउत का नाम सामने आया था जिन्हें ईडी गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले की चार्जशीट दायर की है।