नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार सुधार हो रहा है। जो राहत देने वाला है। भारत में आने वाले नए मामले 10 हजार से कम हो गए है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,765 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 477 कोरोना रोगियों की मृत्यु हो गई है और 8,548 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,40,37,054 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। भारत में रिकवरी दर बढ़कर 98.35 प्रतिशत है। वहीं देश में कुल सक्रिय मामले की संख्या अब 99,763 हो गई है।
देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लगातार लड़ाई जारी है। जिसके लिए जगह-जगह पर कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। भारत में अब तक कोविड वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,24,96,19,515 पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 10,98,611 सैंपल टेस्ट किए गए है। अब तक कुल 64,35,10,926 सैंपल टेस्ट किए जा चुके है।