नई दिल्ली, एजेंसी । स्मार्टफोन की दौड़ में दक्षिण कोरियन कंपनी लाइफ गुड (एलजी) के द्वारा घरेलु मार्केट में ज्यादा बैटरी वाला स्मार्टफोन को लांच किया है. कंपनी के इस स्मार्टफोन को LX500 की सबसे अहम् खासियत यह है कि इस स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी हुई है.
एंड्राइड क्रंच की रिपोर्ट पर ध्यान दे, तो यह स्मार्टफोन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लांच किये गए स्मार्टफोन एलजी पावर 2 का कोरियन वेरिएंट है. दक्षिण मार्केट में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत पर ध्यान दे तो एलजी एक्स 500 की कीमत 319,000 कोरियाई वान है. जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से 18,347 रूपये के लगभग है. सूत्रों की माने तो, भारत में एलजी एक्स पावर को लांच किया गया था. तो हो सकता है कंपनी एलजी एक्स पावर 2 को भी लांच कर सकती है.