28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

LG के फ्लैगशिप स्मार्टफोन जी6 की बिक्री शुरू

नई दिल्ली, एजेंसी। एलजी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन जी 6 अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी है। कंपनी ने बाताया कि स्मार्टफोन अमेरिका, एशिया और यूरोप समेत दूनिया के कई देशों में कुछ हफ्तों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जबकि दक्षिण कोरिया में फोन उपलब्ध हो गया है।

कंपनी ने फोन अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमत का खुलासा नहीं किया है। एलजी ने जानकारी दी है कि कंपनी हर बाजार में स्थानीय लॉन्चिंग के हिसाब से फोन की कीमत और उपलब्धता तय करेगी, हालांकि एलजी जी6 इस वक्त दक्षिण कोरिया में उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 8,99,800 कोरियाई वॉन करीब 51,000 रुपये है।

कंपनी ने इस फोन को फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 के दौरान लॉन्च किया था। जी6 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर काम करता है। स्मार्टफोन में 5.7 इंच का क्वॉड एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है। इसके साथ ही फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4जीबी रैम मौजूद है।

जानें फोन की खूबियां

​स्टोरेज की बात करें तो फोन दो वेरिएंट 32जीबी और 64जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। दोनों ही वेरिएंट की स्टोरेज कैपेसिटी को 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल के वाइड सेंसर और स्टैंडर्ड सेंसर वाले दो रियर कैमरे लगे हैं।

इसके साथ ही स्मार्टफोन में 2.2एफ अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है। इसके साथ ही फोन में 3,300 एमएएच की बैटरी मौजूद है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और क्विक चार्ज का फीचर भी दिया गया है। फोन आइस प्लेटिनम, एस्ट्रो ब्लैकस और मिस्टिक व्हाइट रंग में उपलब्ध है। ये स्मार्टफोन वाटर और डस्ट प्रूफ है। कंपनी के दावे के मुताबिक एलजी जी6 30 मिनट तक पानी में रह सकता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें