अब से कुछ ही देर बाद एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमानों की लैंडिंग शुरू होगी. ये ड्रिल इसलिए की जा रही है ताकि युद्ध के हालात में जरूरत पड़ने पर एक्सप्रेस-वे को ही रनवे स्ट्रीप में तब्दील कर दिया जाए.
नई दिल्ली: आगरा-लखनऊएक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमानों की ये ड्रिल इसलिए की जा रही है ताकि युद्ध के हालात में जरूरत पड़ने पर एक्सप्रेस-वे को ही रनवे स्ट्रीप में तब्दील कर दिया जाए. वायुसेना के 20 विमान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उतरेंगे, जो किसी एक्सप्रेस-वे पर अब तक की सबसे बड़ी लैंडिंग होगी।
लाइव अपडेट
सबसे पहले ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट C-130 J सुपर हरक्यूलिस यमुना एक्सप्रेवस- वे पर उतरा है. इसमें से गरुड़ कमांडो अपनी गाड़ियों और साजोसामान के साथ उतरे.
हरक्यूलिस के बाद तीन जगुआर विमान उतरेंगे और फिर यहीं से उड़ाने भरेंगे.
जगुआर के बाद तीन मिराज-2000 एक साथ उतरेंगे.
इनके उड़ान भरते ही तीन और मिराज यहां उतरेंगे.
मिराज के उड़ने के बाद 6 सुखोई-30 एयर स्ट्रिप पर एक के बाद एक टच डाउन करेंगे.