गुरदासपुरः पंजाब में 11 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे. जिसमें कांग्रेस, बीजेपी, आम आदमी पार्टी के तीन उम्मीदवार खड़े हैं। आज इन चुनावों का नतीजा आएगा। सुबह 8 बे से वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है। जिसमें अभी तक कांग्रेस का पलड़ा भारी दिख रहा है।
Update
गुरदासपुर उप चुनावः 42718 वोटों से कांग्रेस कर रही है लीड
गुरदासपुर उपचुनावः हल्का भोआ में चौथे राउंड में 3004 वोटों से आगे जाखड़
गुरदासपुर उपचुनावः कांग्रेस 25598 वोटों से कर रही है लीड
पठानकोट: तीसरे राउंड में 8039 वोटों से जाखड़ आगे
हल्का भोआ में 1511 वोटों से जाखड़ आगे
तीसरे राउंड में सुनील जाखड़ पठानकोट में 3739 वोटों से आगे
पठानकोट में 1330 वोटों के साथ जाखड़ अागे
गुरदासपुर उपचुनाव: वोटों की गिनती शुरू, पहले राउंड में कांग्रेस आगे
आपको बता दें कि बीजेपी के सांसद रहे अभिनेता विनोद खन्ना की मृत्यु के बाद गुरदासपुर लोकसभा सीट खाली हो गई थी। जिसके बाद यह उप चुनाव करवाए जा रहे हैं।