28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

Live गुरदासपुर उपचुनावः वोटों की गिनती शुरु, अभी तक कांग्रेस कर रही लीड


गुरदासपुरः पंजाब में 11 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे. जिसमें कांग्रेस, बीजेपी, आम आदमी पार्टी के तीन उम्मीदवार खड़े हैं। आज इन चुनावों का नतीजा आएगा। सुबह 8 बे से वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है। जिसमें अभी तक कांग्रेस का पलड़ा भारी दिख रहा है।

Update
गुरदासपुर उप चुनावः 42718 वोटों से कांग्रेस कर रही है लीड

गुरदासपुर उपचुनावः हल्का भोआ में चौथे राउंड में 3004 वोटों से आगे जाखड़

गुरदासपुर उपचुनावः कांग्रेस 25598 वोटों से कर रही है लीड

पठानकोट: तीसरे राउंड में 8039 वोटों से जाखड़ आगे

हल्का भोआ में 1511 वोटों से जाखड़ आगे

तीसरे राउंड में सुनील जाखड़ पठानकोट में 3739 वोटों से आगे

पठानकोट में 1330 वोटों के साथ जाखड़ अागे

गुरदासपुर उपचुनाव: वोटों की गिनती शुरू, पहले राउंड में कांग्रेस आगे

आपको बता दें कि बीजेपी के सांसद रहे अभिनेता विनोद खन्ना की मृत्यु के बाद गुरदासपुर लोकसभा सीट खाली हो गई थी। जिसके बाद यह उप चुनाव करवाए जा रहे हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें