28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

LIVE: पहले राउंड के रुझानों में उत्तराखंड में भाजपा की सरकार

election 2017 counting starts in uttarakhand
नई ,दिल्ली एजेंसी ।11 मार्च को सुबह आठ बजते ही रायपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मतगणना शुरू हो गई। 13 जनपद के 15 मतदान केंद्रों में मतगणना शुरू होने के साथ ही नेताओं की धड़कन तेज हो गई है।
लाइव अपडेट…

– बीजेपी 45, कांग्रेस 21 और अन्य 04 सीट पर आगे।
– रुझानों से भाजपा में खुशी की लहर, देहरादून में बंटने लगे मिष्ठान।
– पहले राउंड के रुझानों में उत्तराखंड भाजपा की सरकार।
– उत्तराखंड में कांग्रेस के चेहरा बने मुख्यमंत्री हरिद्वार ग्रामीण सीट से पीछे चल रहे हैं।
– उत्तराखंड के रुझानों में भाजपा को बहुमत मिला
– बीजेपी 37, कांग्रेस 17 और अन्य 04 सीट पर आगे।
– उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा विस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सीएम हरीश रावत ने कहा कि चुनाव नतीजों को लेकर उनके मन में उत्साह होने के साथ ही आशंका भी है। उन्होंने क‌हा कि जिस तरह से मैंने चुनाव में पूरी ताकत से प्रचार किया। अब चाहता हूं कि भगवान मुझे इतनी ताकत दे कि में राज्य का विकास भी पूरी तरह से कर सकूं। रावत ने कहा कि हम उत्तराखंड में कम से कम 45 सीट जीतेंगे तभी राज्य के लिए बेहतर काम कर पाएंगे।
– बीजेपी 22, कांग्रेस 10 और अन्य 02 सीट पर आगे।
– भाजपा 17 तो कांग्रेस 09 सीटों पर आगे चल रही है।
– चंपावत सीट पर भाजपा पहले राउंड में 1296 वोट से आगे चल रही है।
– भाजपा 12 तो कांग्रेस 08 सीटों पर आगे चल रही है।
– देहरादून कैंट से भाजपा प्रत्याशी हरबंस कपूर आगे चल रहे हैं।
– हरिद्वार ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी य‌तीश्वरा नंद आगे चल रहे हैं।
– उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा के कांटे की टक्कर। भाजपा 8 तो कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
– हरिद्वार शहर से भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक आगे चल रहे हैं।
– चकराता सीट से BJP प्रत्याशी मधु चौहान आगे चल रही हैं।
– पिथौरागढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मयूख महर आगे चल रहे हैं।
– उत्तराखंड की धारचूला सीट से भाजपा के प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार सिहं आगे चल रहे हैं।
​- रुद्रपुर में काउंटिंग टेबल पर जाने को लेकर डीएम की मीडियाकर्मियों से झड़प हुई।
– निर्वाचन में लगे राज्य क‌र्मचारियों के 45 हजार पोस्टल बैलेटों की गिनती शुरू हुई।
– सुबह आठ बजे सबसे पहले आर्मी, अर्द्घसैनिक बलों को भेजे गए पोस्टल बैलेट में वापस लौटे 25 हजार पोस्टल बैलेटों की गिनती शुरू हो गई है।
– चंपावत सीट से भाजपा प्रत्याशी कैलाश गहतोड़ी ने गोल ज्यू मंदिर में शीश नवाया।

– काउंटिंग शुरू होने से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सहसपुर सीट से प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया।

रुझान…
पार्टी – आगे – जीती
कांग्रेस – 21 – 0
भाजपा – 45 – 0
बसपा –  0 – 0
अन्य –  04- 0

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें