28 C
Lucknow
Thursday, December 5, 2024

LIVE: महाराष्ट्र निकाय चुनाव रिजल्ट मुंबई में BJP से आगे शिवसेना 


मुंबई नगर निगम यानी बीएमसी समेत 10 नगरपालिकाओं के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी और शिव सेना दोनों ने बहुमत का दावा किया है. मुंबई और उल्‍लाहपुर नगरपालिका की मतगणना में शिवसेना आगे जबकि पुणे और थाणे में बीजेपी आगे चल रही है.


बीजेपी के पिपडी चिचवड सीट से भी रवी लानगे निर्विरोध जीत गए हैं. जबकि अमरावती से रीना पटोले जीत गई हैं.

बीजेपी से शायना ने कहा, हमे भरोसा है कि इस बार बीएमसी में हम ही आ रहे हैं, शिवसेना को गठबंधन की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. किसी पार्टी की जरुरत नहीं है.



वहीं शिवसेना की नीलम गोरे ने कहा, हमें 100 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं, हमने काम किया है मुंबई में, लोगों की सुरक्षा की है. बीजेपी या दूसरी पार्टी के साथ गठबंधन का फैसला उद्दव ठाकरे ही लेंगे.



नागपुर में काउंटिंग शुरु हो चुकी है और यह महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडनवीस का गढ़ है. ऐसे में सबकी निगाह नागपुर महानगरपालिका पर लगी हुई. पिछले 10 सालों से यहां पर बीजेपी की ही सत्ता रही है.

बीएमसी के अलावा नौ और निकायों के नतीजे शाम तक आऩे वाले हैं. हालांकि सबकी नजर बीएमसी के नतीजे पर है. पिछले 21 साल से बीएमसी पर शिव सेना का कब्जा रहा है.हालांकि शिव सेना को भाजपा का साथ मिलता रहा है और ये पहली बार है जब गठबंधन टूटा है. सीएम देवेंद्र फड़नवीस की अगुआई में भाजपा महाराष्ट्र में अकेले दम पर बड़ी ताकत के रूप में उभरना चाहती है.वहीं विधानसभा चुनाव में भाजपा से पिछड़ने के बाद शिव सेना के लिए बीएमसी के नतीजे राजनीतिक दृष्टिकोण से अहम हैं.

बीएमसी की 227 सीटें हैं. बहुमत के लिए 114 सीटों की जरूरत है. कुछ खबरों के मुताबिक भाजपा ने जो सर्वे कराया है उसमें उसे 110 सीटें मिल रही हैं, दूसरी ओर शिव सेना ने  108 सीटें मिलने का दावा किया है.

शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे कह चुके हैं कि नतीजों के बाद भाजपा के साथ गठबंधन जारी रखने पर फिर से विचार किया जाएगा.

चुनाव प्रचार के दौरान दोनों पार्टियों में जम कर नोक झोंक हुई.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें