28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

LIVE: मुंबई के भिंडी बाजार में 5 मंजिला बिल्डिंग गिरी, मलबे में करीब 30 लोग दबे, 2 की मौत

मुंबई: मुंबई के जेजे मार्ग पर भिंडी बाजार में आज सुबह पांच मंजिला एक इमारत गिर गई है. इस हादसे के बाद मलबे में 25 से 30 लोगों के फंसे होने की आशंका है. घटना आज सुबह करीब 8 बजकर चौबीस मिनट की है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है.

इस हादसे में अबतक दो लोगों की मौत हो चुकी है. कहा जा रहा है कि ये इमारत 70 साल पुरानी थी. इस हादसे के बाद आस-पास की इमारतों को भी खाली करा दिया गया है.

मलबे से अबतक 7 लोगों को निकाल लिया गया है. सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक मलबे में करीब 100 लोगों के दबने की आशंका है. लोग मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

घटना के बाद मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी लोगों को बाहर निकालने का काम कर रहे है. वहीं, मौके-ए-वारदात पर डॉक्टरों की टीम भी मौजूद है. जो इमारत गिरी है उसमें 10 से 12 परिवार रहते थे. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.

बता दें कि मुंबई में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. कई लोगों के लिए ये मौत की बारिश साबित हुई. कल मुम्बई के ही विक्रोली के वर्षा नगर इलाके में दो घर गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. मौसम विभाग ने आज भी मुंबई और दिल्ली समेत उत्तर भारत में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें