नोएडा। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की काउंटिंग गुरुवार को सुबह शुरू हो गई। इसमें सहारनपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद व मेरठ नगर निगम के चुनावों के रुझान सामने आने लगे। पहले चरण में डाक से पड़े मत को गिनने का काम शुरू हुआ। मुरादाबाद में पहले राउंड की गिनती में भाजपा उम्मीदवार विनोद अग्रवाल आगे चल रहे थे जबकि दूसरे पर सपा के यूसुफ अंसारी थे। गाजियाबाद में भाजपा की आशा शर्मा आगे चल रही हैं। वहीं, सहारनपुर में बड़ा उलटफेर सामने आता दिख रहा है। यहां से बसपा के हाजी फजलुर्रहमान शुरुआत में आगे चल रहे हैं। उधर, मेरठ में भी जल्द रुझान आने शुरू हो जाएंगे। मेरठ के मवाना नगर में मतगणना कृषक इंटर कॉलेज में 8 बजे की बजाए 9 बजे शुरू की गई। यहां नगर पंचायत के दो डिब्बों की मतगणना हो रही है। बुलंदशहर से भी बसपा के आगे रहने की खबर है। उधर, मुरादाबाद में भाजपा प्रत्याशी सुबह-सुबह मंदिर पहुंच और फिर मतगणना स्थल पर गए।
मुरादाबाद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 के अंतर्गत मतगणना स्टेट वेयर हाउस कृषि उत्पादन मंडी समिति में सुबह शुरू हुई। सभी 10 निकायों की मतगणना सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू हुई। नगर निगम मुरादाबाद सहित नगर पंचायत अगवानपुर, पाकबडा एवं भोजपुर धर्मपुर की मतगणना कृषि उत्पादन मंडी समिति मझोला में हो रही है। नगर पालिका परिषद ठाकुरद्वारा एवं ढकिया की मतगणना कृषि उत्पादन मंडी समिति ठाकुरद्वारा में तथा नगर पालिका परिषद बिलारी सहित नगर पंचायत कुंदरकी की मतगणना रामरतन इंटर काॅलेज बिलारी में हो रही है। नगर निगम हेतु इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन से होने वाले मतदान की मतगणना के लिए 25-25 टेबिलें लगाई गई हैं। इसी प्रकार जनपद की सात नगर पंचायतों के अंर्तगत अध्यक्ष एवं सभासदों के पदों की मतगणना हेतु कुंदरकी में 10 व छह टेबिलें, कांठ में 8 व 6 टेबिलें, भोजपुर में 7 एवं 5 टेबिलें, अगवानपुर में 5 एवं 4 टेबिलें, पाकबडा में 16 एवं 6 टेबिलें, ढ़किया में 5 एवं 3 टेबिलें तथा उमरी कलां में 3-3 टेबिलें मत