28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

एलपीएस ने आयोजित की अन्तर शाखा विज्ञान प्रश्नोत्तरी

 

आज दिनांक 23 नवम्बर, 2021 को लखनऊ पब्लिक काॅलेज, आम्रपाली योजना शाखा, लखनऊ में अपनी सभी शाखाओं की अन्तरशाखीय साइंस क्विज़ का आयोजन किया। क्विज़ को चार वर्गों में बांटा गया था। वर्ग ‘ए’ में वृन्दावन योजना शाखा की श्रीयांश कुरील व देवांशी सिंह विजेता तथा लखीमपुर खीरी शाखा के मोहम्मद सुमेज़ व रिशांत भट्टाचार्या उपविजेता रहे। वर्ग ‘बी’ में सहारा स्टेट्स, जानकीपुरम शाखा के दिव्यांश भट्ट एवं अमरेन्द्र दीक्षित विजेता तथा ए-ब्लाॅक, राजाजीपुरम शाखा के आर्यन दुबे तथा अध्ययन छाबड़ा उपविजेता रहे। वर्ग ‘सी’ में वृन्दावन योजना शाखा के सृजन कुमार कुरील तथा ओम पाण्डेय विजेता तथा सीतापुर शाखा के तन्मय श्रीवास्तव व अवधमणी मिश्रा उपविजेता रहे। वर्ग ‘डी’ में ए-ब्लाॅक, राजाजीपुरम शाखा के अपूर्व कुमार पाण्डया तथा आदित्य साहनी विजेता तथा गोमतीनगर शाखा के प्रथम झा तथा शौर्य कुमार मौर्या को उपविजेता घोषित किया गया। विजयी छात्रों को डायरेक्टर गरिमा सिंह ने पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर लखनऊ पब्लिक काॅलेज, आम्रपाली योजना शाखा की प्रधानाचार्या कहकशां अरबी तथा एलपीएस की चीफ इन्स्पेक्टर सुचित्रा चक्रवर्ती व अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें