लखनऊ। उत्तर प्रदेश में साइबर अपराधी अपने मनसूबों को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं। कभी बैंक खातों से ठगी तो कभी सोशल अकाउंट हैक कर रहे हैं। रविवार को राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी का फेसबुक पेज हैक कर विवादास्पद पोस्ट डालने का मामला सामने आया है।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश का कहना है कि किसी हैकर ने उनका एकाउंट हैक कर लिया था। इस मामले में वैधानिक कार्यवाही कराई जाएगी। उधर, लखनऊ पुलिस के पास इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली हैं।
फेसबुक पेज से डाले गए पोस्ट में एक निजी अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए थे। थोड़ी ही देर में यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। देखते ही देखते दो हजार लोगों ने इसे लाइक कर दिया और 428 लोगों की टिप्पणी आई है। वहीं, 769 लोगों ने इस पोस्ट को शेयर भी किया है। जिलाधिकारी की ओर से इस पोस्ट के बाद एक सूचना डाली गई। इसमें उन्होंने लिखा कि फेसबुक पेज पर डाली गई पोस्ट अधिकारिक नहीं है। इस संबंध में जांच के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पोस्ट से संबंधित अस्पताल के बारे में आवश्यक होने पर कार्यवाही के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है।