सीएम योगी ने घटना का लिया संज्ञान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर एक होटल में आग लगने का मामला सामने आया है। लखनऊ के हजरतगंज में सोमवार को होटल लेवाना में आग लग गई। आग में कई लोगों के झुलसने और 1 पुरुष और 1 महिला की मौत की सूचना है।
आग से झुलसे लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग को नियंत्रित करने के प्रयास में लगी हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है। होटल के कमरों की खिड़कियों के शीशों को तोड़कर लोगों को निकाला जा रहा है। आशंका है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है।
बताया जा रहा है कि जिस फ्लोर पर आग लगी उस पर 30 कमरे हैं। उनमें से 18 रूम बुक थे। हादसे के वक्त वहां 40 से 45 लोग रहे होंगे। अभी आग में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। वहां पर फायर ब्रिगेड की कई टीम राहत तथा बचाव कार्य में लगी हैं। लोगों को आग से बचाने के प्रयास में फायर ब्रिगेड के चंद्रेश कुमार भी जख्मी हो गए।
सिविल अस्पताल में भर्ती दिल्ली से आई मोना नेब ताया कि हम जब सुबह उठे तो कमरे में धुआं भरा था, किसी तरह से बाहर निकले तो फायर ब्रिगेड की टीम ने सीढ़ी से होटल से बाहर निकाला। होटल में फंसे लोगों को सीढ़ी की मदद से बाहर निकाला जा रहा है। वहां पर आपातकालीन गेट मौके पर नहीं खुला जिसके कारण राहत कार्य में काफी दिक्कतें आ रहीं हैं। आग किन कारणों से लगी है इसका पता अभी नहीं लगाया जा सका है।
बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे के करीब होटल में धुंआ निकलता दिखा। अलार्म बजने पर लोगों को इसकी जानकारी हुई। होटल लेवाना सूईट पूरी तरह से पैक है। होटल के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए खिड़कियों के शीशे तोड़ना ही एकमात्र विकल्प है। ऐसे में खिड़कियों के शीशे काटने के लिए मशीन मंगाई गई है। होटल के अंदर फंसे लोगों और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के ऑक्सीजन सिलेंडर और मास्क भी मंगाए गए हैं। वहीं होटल लेवाना में आग लगने की सूचना पर बड़ें अफसर पहंुच गए हैं।