सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-शिवलिंग की पूजा करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है
1. शिवलिंग की पूजा कभी जलधारी के सामने से नहीं करनी चाहिए।
2. शिवलिंग की पूरी परिक्रमा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि जलाधारी को लांघा नहीं जाता।
3. शिवलिंग पर हल्दी या मेहंदी भूलकर भी नहीं चढ़ाना चाहिए, क्योंकि यह देवी पूजन की सामग्री है। इसलिए शिवजी की पूजा में ये चीजें वर्जित मानी गई हैं।
4. शिवलिंग पर कभी भी शंख से जल नहीं चढ़ाना चाहिए। शिवपुराण के अनुसार, शिवजी ने शंखचूड़ नाम के दैत्य का वध किया था। शंख उसी दैत्य की हड्डियों से बने हैं। इसलिए शिवलिंग पर शंख से जल नहीं चढ़ाना चाहिए।
5. शिवलिंग पर कभी तांबे के बर्तन से दूध नहीं चढ़ाना चाहिए।
6. शिवलिंग की पूजा करते समय मुंह दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए।
7. पूजा करते समय शिवलिंग के ऊपरी हिस्से को स्पर्श नहीं करना चाहिए।