28 C
Lucknow
Friday, February 14, 2025

एशिया कप 2023 पर मंडरा कोरोना का खतरा, दो खिलाड़ी हुए पॉजिटिव

एजेंसी | पाकिस्‍तान की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का बहुचर्चित मैच श्रीलंका में होगा. वहीं, टूर्नामेंट का पहला मैच को 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. एशिया कप 2023 पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है.

एशिया कप के शुरू होने से 5 दिन पहले श्रीलंकाई खेमे से एक बड़ी खबर सामने निकलकर आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका के दो खिलाड़ियों को कोविड पॉजिटिव पाया गया है. ये खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडों  और टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा  हैं. दोनों खिलाड़ियों का रैंडेम कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

अविष्का फर्नांडों  इससे पहले पिछले साल श्रीलंका और जिम्बाब्वे की वनडे सीरीज से पहले कोविड पॉजिटिव पाए थे. तब बूस्टर डोज लेने के बावजूद भी वह संक्रमित हो गए थे. वहीं, कुसल परेरा भी दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए हैं. कुसल परेरा  2 साल पहले अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले कोविड पॉजिटिव हो गए थे.

श्रीलंका ने एशिया कप 2023 के लिए अभी तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. वहीं, भारत, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश की टीमें अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुके हैं. ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर खेला जाएगा. एशिया कप के 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी मैच श्रीलंका में होंगे. एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें उतर रही हैं

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें