नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी को लेकर आज यानि शुक्रवार को कांग्रेसी केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर आए। कांग्रेस कार्यकर्ता आज देश के कई हिस्सों में कर रहे हैं। कांग्रेस सांसद संसद भवन से विजय चौक तक मार्च निकालेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस पीएम आवास का घेराव भी करेगी।
इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठ गईं है, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। वहीं राहुल गांधी समेत कई अन्य नेताओं को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। राहुल गांधी समेत कांग्रेस के अन्य सांसदों को किंग्सवे कैंप थाना लाया गया है। प्रियंका गांधी इस दौरान एआइसीसी के पास लगाए गए पुलिस बैरिकेड्स पर कूदते हुईं देखी गईं। इस दौरान राहुल-प्रियंका सहित कई सांसद काले रंग के कपड़े में नजर आए।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि जिस तरीके से सरकार काम कर रही है, सैकड़ों बार हमारे सांसदों को हिरासत में लिया जा रहा है, अपनी बात रखने से रोका जा रहा है ये अलोकतांत्रिक है। सरकार मंहगाई और बेरोजगारी पर चर्चा नहीं करना चाहती है।