नई दिल्ली, एजेंसी । Maruti Suzuki ने हाइब्रिइस महीने मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने स्मार्ट हाइब्रिड कारों के 1 लाख यूनिट बिक्री आंकड़े को पार कर लिया है। यह जानकारी मारूति सुजुकी एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी है। इस कटेगरी में मारूति सियाज एसएचवीएस व अर्टिगा एसएचवीएस को बेचती है। इस आंकड़े के साथ ही भारत के हाइब्रिड व इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में मारूति ने एक नया मुकाम हासिल किया है।
1 सितंबर 2015 को मारूति ने भारत में सियाज एसएचवीएस के जरिए अपना पहला स्मार्ट हाइब्रिड वाहन पेश किया था। इसके बाद ग्राहकों से मिले अच्छे रिस्पांस को देखते हुए कंपनी ने अक्तूबर 2015 में अर्टिगा डीजल में इस तकनीकि को शुरू किया था। दिल्ली में लागू हुए ऑड ईवन में इन कारों को सरकार के तरफ से छूट मिली हुई थी। इस तकनीकि का प्रयोग करके सियाज एसएचवीएस 28.09 किमीप्रली का माइलेज देती है जबकि अर्टिगा एसएचवीएस का माइलेज 24.52 किमीप्रली का होता है।
यह सुजुकी की नई तकनीकि है जिसमें एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (आईएसजी) व एक एडवांस उच्च क्षमता वाली बैट्री का प्रयोग किया जाता है। एसएचवीएस का मतलब है स्मार्ट हाइब्रिड वेहिकल बाई सुजुकी। इस तकनीकि के प्रयोग से पारंपरिक पद्वति से चलने वाली कारों से अधिक माइलेज मिलता है। ऐसा इसलिए संभव हो पाता है क्योंकि जब आप कहीं रेड लाइट पर रुकते हैं या फिर जाम में देर तक खड़े रहते हैं तो यह तकनीकि इंजिन को तब तक के लिए बंद कर देती है जब तक आप दोबारा एक्सीलरेट नहीं करते। इस दौरान बाकी के जरूरी उपकरण बैट्री की शक्ति के सहारे संचालित होते रहते हैं।