28 C
Lucknow
Wednesday, October 16, 2024

मायावती ने सरकार पर बोला हमला, कहा- भाजपा के विकास के दावे हवा हवाई

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को भाजपा पर हमला बोलते हुए सीएम योगी के डबल इंजन वाली सरकार के बयान पर तंज कसा है। मायावती ट्वीट कर यूपी में बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया।

मायावती ने भाजपा के विकास के दावे हवाहवाई व जुमलेबाजी करार दिया है। यूपी के लोगों की प्रति व्यक्ति आय न बढ़ने जैसे मुद्दों पर योगी सरकार को अड़े हाथों लिया है। बसपा प्रमुख ने ट्वीट में लिखा कि यूपी के लोगों की प्रति व्यक्ति आय सही से नहीं बढ़ने अर्थात यहाँ के करोड़ों लोगों के गरीब व पिछड़े बने रहने सम्बंधी रिजर्व बैंक के ताजा आँकड़े इस आमधारणा को प्रमाणित करते हैं कि भाजपा के विकास के दावे हवाहवाई व जुमलेबाजी हैं। यहाँ इनकी ’डबल इंजन’ की सरकार में भी ऐसा क्यों?

उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले यहाँ भाजपा के विकास के दावों के खोखले होने का पर्दाफाश होने से अब यह पार्टी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ व हिन्दू-मुस्लिम विवाद आदि के पुराने संकीर्ण मुद्दे पर वापस आ गई है, लेकिन लोग फिर से इनके छलावे में आने वाले नहीं हैं, जो उनके मूड से भी स्पष्ट है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें