28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

मायावती ने सपा संरक्षक पर साधा निशाना, कहीं ये बात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सपा सहित कई अन्य दलों ने बहुजन समाज पार्टी पर भारतीय जनता पार्टी से मिली भगत का आरोप लगया था। जिस पर बसपा की मुखिया मायावती ने मंगलवार को चुप्पी तोड़ते हुए सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव पर हमला बोला है।

मायावती ने लगातार दो ट्वीट किए है। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा कि यूपी में अम्बेडकरवादी लोग कभी भी सपा मुखिया अखिलेश यादव को माफ नहीं करेंगे। जिसने अपनी सरकार में इनके नाम से बनी योजनाओं व संस्थानों आदि के नाम अधिकांश बदल दिये है। जो अति निन्दनीय व शर्मनाक भी है।

बसपा प्रमुख ने दूसरे ट्वीट में मुलायम सिंह यादव को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि बीजेपी से, बीएसपी नहीं बल्कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह खुलकर मिले है। जिन्होंने बीजेपी के पिछले हुये शपथ में, अखिलेश को बीजेपी से आर्शीवाद भी दिलाया है और अब अपने काम के लिए एक सदस्य को बीजेपी में भेज दिया है। यह जग-जाहिर है।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें