28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

MCD चुनाव नतीजे 2017: हार के बाद बौखलाई आम आदमी पार्टी, गोपाल राय बोले-ये EVM लहर की जीत है

दिल्ली एमसीडी चुनावों में बीजेपी को बढ़त मिलने के बाद केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय ने ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ा है। राय ने कहा कि हम हार की समीक्षा करेंगे, लेकिन यह ईवीएम लहर की जीत है। इससे पहले हार के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे थे। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके घर ईवीएम मुद्दे पर बैठक हुई थी। इस बैठक में केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय भी मौजूद थे। एग्जिट पोल में बीजेपी को अच्छी खासी बढ़त की खबरों के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर आप पर्यवेक्षकों की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल एक बार फिर ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहे थे। नगर निगम चुनाव पर बोलते हुए अरविंद ने कहा था कि अगर इस तरह की नतीजे आए , जो इस तरह की बेमानी साबित करते हैं तो पंजाब में हुई है, उत्तर प्रदेश में हुई, मुंबई में हुई है तो हम आंदोलन से आए थे। सत्ता का सुख भोगने नहीं आए थे। वापस आंदोलन का रास्ता तय करना पड़ेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें